ChhattisgarhPoliticsRegion

एक साल का रिपोर्ट कार्ड जनता को 14 को सौंपेंगे मुख्यमंत्री साय

Share

रायपुर। नई दिल्ली मुंबई के दौरे से लौटने के बाद माना विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि 13 दिसंबर 2024 को सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं और 14 दिसंबर को वे जनता को एक साल में किए गए कार्य का पूरा रिपोर्ट कार्ड सौंपने जा रहे है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए साय ने बताया किनई दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर रायपुर आमंत्रित किया है और वे 14 दिसंबर को जगदलपुर आएंगे जहां बस्तर ओलंपिक खेलों के समापन में हिस्सा लेंगे, इसके बाद उनका आत्म समर्पित नक्सलियों के साथ मिलने का भी कार्यक्रम है, श्री शाह 16 को लौटेंगे लेकिन 15 को रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड ध्वज सौपेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को वे राज्य सरकार के द्वारा एक साल में किए गए कार्यो का पूरा रिपोर्ट कार्ड जनता को सौंपेंगे। 

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button