ChhattisgarhCrimeRegion
अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने चाकू से हमला कर, दो मोबाइल लूटकर हुए फरार
कांकेर। चारामा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम रतेसरा-कोचवाही में गुरूवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों पर लूट के इरादे से आये तीन अज्ञात नकाबपोश बाईक सवार हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक योगेश्वर कांगे ने बताया कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इसी दौरान बाइक सवार तीन नकबपोश युवक पहुंचे और पेट्रोल पंप का पता पूछने लगे। पता बताने के बाद आरोपियों ने पैसे और मोबाइल देने की मांग की, मना करने पर चाकू से हमला कर दो मोबाइल लूट कर फरार हाे गये। घायल युवकों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।