भीमापुरम मे नक्सलियों से हुई मुठभेड़, बड़ी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सल सामाग्री बरामद
सुकमा। जिले मे नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना 223 वाहिनी सीआरपीएफ, 206 कोबरा वाहिनी एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भीमापुरम, करकनगुड़ा व रायगुड़ेम व आस -पास जंगल क्षेत्र मे रवाना हुये थे। अभियान के दौरान ग्राम करकनगुड़ा, भीमापुरम केे पास पीएलजीए बटालियन के नक्सलियाें एवं जगरगुण्डा एरिया कमेटी के नक्सलियों के द्वारा पूर्व से घात लगाकर सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग करने लगे। जिस पर सुरक्षा बलों द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया, दोनाे ओर से लगभग 20-25 मिनट तक फायरिंग चली। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल का सर्च करने पर मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों द्वारा छुपाकर कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। घटना मे सभी जवान सुरक्षित कैम्प वापस आयीं।
नक्सलियों से बरामद सामाग्रियों में भीमापुरम, करकनगुड़ा व रायगुड़ेम के जंगल क्षेत्र में प्राप्त नक्सल सामाग्री में 1. काला कपड़ा 06 मीटर, 2. काला बटन 400 नग, 3.सफेद बटन 300 नग, 4. पैट हुक 600 नग, 5. काला सिलाई धागा 110 रोल, 6.कम्बेड कपड़ा कटिंग अवशेष, 7. सेल (बैटरी) 04 नग, 8.सफेद पैट रबड़ इलास्टिक 1 रोल 40 मीटर, 9. काला पोच रोल एराड 50 मीटर, 10.काला चैन पैट 05 मीटर, 11.काला पैट 1 नग, 12. पिट्ठ व लाल कपड़ा 1 नग, 13. मोबाईल पोच (कम्बेड) कपड़ा 1 नग, 14.पानी बाटल कवर (कम्बेड) 1 नग, 15. हाथ घड़ी (डिजीटल) 1 नग, 16बम फटाका 5 नग, 17.सुजा 1 नग, 18. नयलोन वायर 1 बंडल, 19. तीर- धनुष 3 नग, 20. सेनेटाईजर बाटल 1 नग, 21. बिजली वायर 1.5 एमएम 20 मीटर, 22. टार्च लाईट 1 नग, 23. बीजली 2 एमएम वायर 20 मीटर, 24. घड़ी बैटरी (पैनासोनिक 1.5 वाट) 10 नग, 25. इंज डेरिथिलिन 23 नग, 26 प्राथमिक उपचार किट 2 नग, 27. ऑपरेशन सिरिंज 1 नग, 28.पोविडोन लोडाइन मरहम 1 नग, 29. स्टील बाक्स (फास्टटेड) 2 नग, 30.चारजिंग वायर सोलर 1 नग, 31. मोबाईल चार्जर 1 नग, 32. हेड फोन 1 नग, 33. हेड फोन वायरलेस निक बेंड 1 नग, 34 स्टील केबल 03 नग, 35. दवाईयां 11 नग, 36. एमसील 2 नग, 37. कपड़ा धोने का साबुन 10 नग, 38.नहाने का साबुन 10 नग, 39. इन्फयुलेशन (स्टाराईम) 33 नग, 40. नक्सली साहित्य बुक 51 नग, 41. नक्सली पर्चा, 42. पीएलजीए लाल झंण्डा 1 नग, 43. लाल बैनर 2 नग, 44. पीएलजीए स्टील सिम्बोल बड़ा 2 नग बरामद किया गया है।