नर्सिंग एजुकेशन एण्ड रोल ऑफ नर्सिंग इन पब्लिक हेल्थ पर कार्यशाल 9 को
रायपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ और प्राइवेट नर्सिंग कालेज एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 9 दिसम्बर को नर्सिंग एजुकेशन एण्ड रोल ऑफ नर्सिंग इन पब्लिक हेल्थ विषय पर पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में नर्सिंग कालेजों के गुणवत्ता सुधार एवं लोक स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्सो को शिक्षा प्रदान कर रहे नर्सिंग कालेजो की भूमिका एवं समस्याओं इत्यादि पर विस्तृत चर्चा होगी। कार्यशला में संचालक चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़, राज्य नर्सिंग पंजीयन परिषद एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के अधिकारीयों तथा प्राइवेट नर्सिंग कालेज के पदाधिकारीयों द्वारा उक्त विषयों पर प्रकाश डाला जायेगा। इस कार्यशाला की सफलता को सुनिश्चित करने हेतु प्रदेश के समस्त नर्सिग महाविद्यालयों के संचालकों एवं प्राचार्यो को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु प्राइवेट नर्सिंग कालेज एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा आग्रह किया है।
यह कार्यशला नर्सिग शिक्षा के क्षेत्र में एक मीलन का पत्थर साबित हो सके इस हेतु विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन देने की व्यवस्था की गयी है। यह कार्यशला हाइब्रिड मुड अर्थात यूट्यूब पर भी सीधा प्रसारित होगा एवं प्रतिभागीयों की जिज्ञासाओं का समाधान आनलाईन किया जाएगा।