ChhattisgarhCrimeRegion

चखना संचालक बारले गिरफ्तार, 10 हजार का शराब भी जप्त

Share


रायपुर। ग्राम छोटे उरला शराब दुकान के पास चखना सेंटर में लोगों को अवैध रूप से शराब पिला रहे संचालक दिनेश बारले को अभनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से शराब भी जप्त किया गया। इसी प्रकार शराब दुकान और उसके आसपास अवैध शराब पीने और पिलाने वाले आधा दर्जन लोगों के पास से 10 हजार का शराब और कोचिएं को बाईक सहित पकड़ा है। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट 36 सी के तहत मामला दर्ज किया गया।
अभनपुर पुलिस ने ठेलों पर अवैध शराब परोसने वाले दिनेश बारले, प्रदीप चर्तुवेदी, ताम्रध्वज साहू, घनश्याम पाल, परमा देवांगन आरंग पुलिस ने फगुराम साहु, चंद्रशेखर बंजारे, धनेश्वर धीवर, किशोर जलक्षत्री, हरिशचंद्र निषाद, मौदहापारा इलाके से युनूश खान, सागर नायक के खिलाफ आबकारी एक्ट 36 सी का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button