55 हजार रूपये नकद, ताश के 52 पत्ते सहित 8 जुआरी गिरफ्तार
जगदलपुर। जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत देवड़ा मंदिर काजू प्लांट में जुआ खेलते आठ जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 55 हजार रूपये से ज्यादा की नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि देवड़ा मंदिर काजू प्लांट के पास एवं ग्राम गरावंड खुर्द के जंगल में जुआ की महफिल सजी हुई है। सूचना पर नगरनार पुलिस रेड की कार्रवाई के लिए निकले थे। जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे तो फड़ में मौजूद जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने मौके से आठ जुआरियों सुजय बिसाई, बिगना पटनायक, छोटु बघेल, मनोज सेठिया, महेश बघेल, बसंत बघेल, रामसर बघेल को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 55460 रूपये नगद, ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया । उक्त 8 आरोपियों के विरूद्व धारा छग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।