गृहमंत्री शाह 13 को जगदलपुर पहुंचेंगे, 14 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में होंगे शामिल
जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके बाद बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर रवाना हो जाएंगे। 13 दिसंबर को जगदलपुर पंहुचकर एक रात बस्तर के जगदलपुर में ही बिताएंगे। प्रदेश में नक्सल ऑपरेशन की जानकारी भी लेंगे। वहीं 14 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद 14 नवंबर की शाम दिल्ली लौट जाएंगे। अमित शाह बस्तर ओलंपिक में जीत हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित करेंगे। सरकार ने बस्तर के युवाओं को खेल गतिविधियों से जोडऩे के लिए इसकी शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर में शांति बहाली का बड़ा संदेश दे सकते हैं। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने अमित शाह के दौरे को लेकर बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को रायपुर में पुलिस विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके बाद बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर रवाना हो जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा तय हो चुका है, 13 और 14 दिसंबर को जगदलपुर शहर में रहेंगे। वे 14 तारीख को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में युवाओं को सम्मानित करेंगे। बस्तर ओलंपिक का आयोजन नक्सल प्रभावित इलाके के युवाओं की खेल प्रतिभा को बाहर लाने के लिए किया गया है। नक्सल मोर्चे पर इस वर्ष मिली ऐतिहासिक सफलता के बीच अमित शाह का बस्तर आना तय हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर की शाम जगदलपुर पहुंचेंगे। रात यहीं बिताने के बाद वे सुबह बस्तर ओलंपिक के कार्यक्रम और नक्सल ऑपरेशन की बैठक में हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनिय है कि इस वर्ष 2024 में अब तक 200 से ज्यादा नक्सली बस्तर में मारे जा चुके हैं। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभाावित इलाकों में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी एक वर्ष में सुरक्षा बलों के द्वारा इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों को ढेर करने में सफलता मिली है। विदित हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आखिरी बार मार्च 2023 में बस्तर आए थे। तब बस्तर में नक्सली लगातार खूनी खेल, खेल रहे थे, इस दौरान नक्सली लगातार भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे थे। तब और अब के माहौल में जमीन आसमान का अंतर है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा बेहद खास होने जा रहा है। जिस बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह के लिए गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। उस आयोजन का पूरा प्रारूप शांति बहाली से जुड़ा हुआ है। बस्तर के अंदरूनी इलाके में हुए बदलाव के बीच वहां के युवाओं को मंच देने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया गया है। बस्तर ओलंपिक में ब्लॉक से जिला स्तर की स्पर्धा हो चुकी है। अब जल्द ही संभाग स्तरीय स्पर्धा शुरू होगी। जिसके समापन पर शाह खिलाडियों को पुरस्कृत करेंगे।