ChhattisgarhCrimeRegion
नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेत एक ग्रामीण की हत्या कर दी
बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत में डालेर गांव का रहने वाला एक ग्रामीण कामेश कुंजाम की नक्सलियों ने निर्दयता से धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी है। गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है, पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने ग्रामीण कामेश कुंजाम निवासी ग्राम डालेर को शनिवार देर रात में उसके घर से अपहरण करने के बाद उसे जंगल लेकर गए और गला रेत उसकी हत्या कर दी गई। जिसके बाद शव को गांव के नजदीक फेंक दिया। मौके पर शव के पास नक्सली पर्चे भी मिले हैं, जिसमें नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने ग्रामीण कामेश कुंजाम को पुलिस की मुखबिरी के शक में मौत की सजा दिये जाने का उल्लेख पर्चा में किया है।