डोली लेके आजा का हुआ पोस्टर विमोचन
रायपुर । राजश्री म्यूजिक और महेन्द्र फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म डोली लेके आजा का पोस्टर विमोचन सिंधु पैलेस शंकर में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्रीचंद सुंदरानी, पद्मश्री उषा बारले, गोरेलाल बर्मन सहित छॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक, कलाकार एवं वरिष्ठजन उपस्थित थे।
फिल्म के लेखक, निर्माता, निर्देशक अरविन्द कुर्रे और महेन्द्र महेश्वर है। दर्शकों को फिल्म डोली लेके आजा लव, एक्शन, पारिवारिक, हॉरर, मर्डर मिस्ट्री का मिला-जुला डोज देखने को मिलेगा क्योंकि इस फिल्म के माध्यम निर्देशक लोगों को एक सकारात्मक संदेश देने वाले है।
फिल्म के कलाकारों में इस फिल्म में छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन कलाकारों ने काम किया है, जिनमें किशन सेन, मंजिमा सांडिल्य, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, हिंसा सहारे, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, संतोष निषाद, बोचकू, सलीम अंसारी, अंजलि ठाकुर, संगीता निषाद, अर्जुन परमार, अज्जू चैहान, मक्कू माही, आर मास्टर कॉमेडी किंग, सहित उड़ीसा कालाहांडी के कटप्पा नाम से मशहूर कलाकार ने काम किया है। सपोर्टिग कलाकारों में छत्तीसगढ़ के मशहूर यू-ट्यूबरों में राकेश मनहर, पुष्पेंद्र मनहर, आर्या बॉस, अनुज बघेल, किशन उरांव आदि का कॉमेडी तड़का भी फिल्म में देखने को मिलेगा।