Business

Paytm कर्मचारियों पर गिरी गाज, 1000 कर्मचारियों को निकाला

Share

पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने परिचालन को अनुकूल बनाने और कर्मचारियों की लागत को 15 प्रतिशत तक कम करने के लिए छंटनी का फैसला किया है। कपनीं ने अपने सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर कर दिया है।

पेटीएम के विभिन्न विभागों में 1,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के कुल कार्यबल का करीब दस प्रतिशत छंटनी की चपेट में आया है।

पेटीएम के प्रवक्‍ता ने बताया कि हम अपने ऑपरेशंस को AI आधारित तकनीक से आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं, जिससे क्षमता को बढ़ाया जा सके. इसकी मदद से खर्च घटाने और ग्रोथ बढ़ाने में तेजी लाई जा सकेगी. AI के इस्‍तेमाल से न सिर्फ हमारा कामकाज तेज होगा, बल्कि 10 से 15 फीसदी कर्मचारियों की कॉस्‍ट भी घटाई जा सकेगी. तकनीक में बदलाव के साथ हमने सालभर अच्‍छा प्रदर्शन नहीं करने वाले कर्मचारियों की भी छंटनी का प्‍लान बनाया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button