ChhattisgarhCrimeRegion

टीआई, एसआई, एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल सहित 38 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला

Share


दुर्ग। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए टीआई, एसआई, एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल सहित 38 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है। जिसमें 7 निरीक्षक, 4 उप निरीक्षक, 3 सहायक उप निरीक्षक और 8 प्रधान आरक्षक समेत कुल 38 पुलिस कर्मी शामिल है। यह तबादला विभाग की कार्यकुशलता और प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा अब अमलेश्वर थाना की प्रभारी होंगी। उनकी जगह दुर्ग थाने में पदस्थ एसआई अमित कुमार अंदानी को थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता पानिकर को हटाकर डीएसबी का प्रभारी बनाया गया है। वंदिता के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रहीं थी क्योंकि उनकी चौकी में उनका हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते एसबीसी के द्वारा गिरफ्तार किया था। इसके अलावा 7 अन्य थाना प्रभारियों को हटाया गया है उनमें अमलेश्वर थाना प्रभारी केशव राम कोसले को थाना प्रभारी पद्मनाभपुर, पद्मनाभपुर के थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव को रीडर प्रथम पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग बनाया गया है। निरीक्षक युवराज साहू को खुर्सीपार से धमधा थाना प्रभारी, धमधा थाना प्रभारी पीडी चंद्रा को रक्षित केंद्र दुर्ग और रीडर प्रथम पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग रमेश प्रसाद निषाद को रक्षित केंद्र दुर्ग भेजा गया है। इसके अलावा 38 पुलिस कर्मियों का भी तबादला किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button