ChhattisgarhCrime
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच ईनामी नक्सली ढेर, हुई शिनाख्ति
कांकेर। 15-16 नवम्बर की दरमियानी रात्रि को जिला नारायणपुर व कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की खबर मिलने की पर पुलिस टीम के द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया।
सर्चिंग के दौरान 16 नवंबर की सुबह 8 बजे डीआरजी,एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई ।
मुठभेड़ के बाद जब जंगल में सर्चिंग की गई तो दो महिला माओवादी समेत कुल 5 वर्दीधारी ईनामी नक्सलियों के शव बरामद किये गये है।
मारे गये नक्सलियों के नाम व पद
- वनोजा मिचा कारम, DVCM , ईनामी-08 लाख।
- सुरेश गावड़े ACM, ईनामी-05 लाख।
- संतोष कुरचामी, PM ईनामी-05 लाख।
- मनीष पद्दा, PM ईनामी-05 लाख।
- पुनीता, PM, ईनामी-05 लाख।
जंगल से बरामद हथियार - एस.एल.आर. रायफल 01 नग।
- इंसास रायफल 01 नग।
- 12 बोर रायफल 02नग।
- .315 रायफल 01 नग
- बीजीएल लॉन्चर 01 नग
एवं भारी मात्रा में नक्सली विस्फोटक सामान सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद हुआ। मुठभेड़ के बाद वापसी में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाये गये दो आईईडी को भी बरामद किया गया जिसे जवानों द्वारा निष्क्रिय किया गया।
16 तारीख की मुठभेड़ में 02 जवान घायल हुए थे । दोनों घायल जवानों को बेहतर ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। ईलाजरत घायल जवान की स्थिति सामान्य है।