ChhattisgarhPolitics

बाल दिवस पर विधायक भावना की पहल 75 ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी के लिए को 10-10 हजार रुपए आवंटित

Share

कवर्धा।ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने एवं पढ़ने के इच्छुक ग्रामीणों के लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा सराहनीय पहल करते हुए आज जनसंपर्क मद से 7,50,000 रुपए की राशि क्षेत्र के 75 ग्राम पंचायतों को आवंटित की गई है। छत्तीसगढ़ में पंचायत स्तर पर एक जनप्रतिनिधि द्वारा शायद यह पहली अनूठी पहल होगी जिससे ऐसे ग्रामीण जिन्हें पढ़ने अथवा अपने धार्मिक,सांस्कृतिक, भौगोलिक व अन्य क्षेत्रों में ज्ञान अर्जित करने की इच्छा होती है, परन्तु उनके पास साधन नहीं होते उन्हें संसाधन उपलब्ध होंगे। पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा इस नई पहल से अब उन सभी ग्रामीणों को अपने ज्ञान को बढ़ाने के साथ ही हर समसामयिक विषयों पर जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
आपको बताते चले की भावना बोहरा द्वारा जनसंपर्क मद के तहत मिलने वाली 10 लाख रुपए की राशि को पंडरिया विधानसभा अंतर्गत आने वाले 75 ग्राम पंचायत भवन में पुस्तकालय की स्थापना के लिए पुस्तक क्रय करने हेतु 7500 रुपए एवं पुस्तकों के रख-रखाव हेतु रेक खरीदने के लिए 2500 प्रति ग्राम पंचायत के आधार पर प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10,000 रुपए की राशि आवंटित करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर अनुमोदन करने कहा था जिसके परिणाम आज सभी ग्राम पंचायतों को राशि आवंटन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस विषय में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि मुझे बहुत ही ख़ुशी हो रही है कि आज हमने पंडरिया विधासनभा के 75 ग्राम पंचायतों में निवासरत जनता के लिए पंचायत भवनों में पुस्तकालय की स्थापना करने के उद्देश्य से 10000 रुपए की राशि आवंटित की है। इसके साथ ही आने वाले समय में जल्द ही हम शेष ग्राम पंचायतों में भी इसकी व्यवस्था करेंगे साथ ही समय-समय पर पुस्तकों की संख्या बढ़ाने के सन्दर्भ में भी संज्ञान लिया जाएगा। ग्राम पंचायतों में रखे जाने वाले पुस्तकों के चयन हेतु क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षकों के साथ चर्चा कर उनकी सहमती से एक सूचि तैयार की जाएगी जिसे जनपद पंचायत को सौंपी जाएगी और वहां से ग्राम पंचायतों को पुस्तकें खरीदने हेतु वह सूचि सौंपी जाएगी ताकि सभी विषयों के पुस्तकों का चयन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना का प्रमुख उद्देश्य हमारे लिए यह है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग हैं जो पढ़ने के इच्छुक होते हैं, अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं, हमारे भारत के गौरवशाली इतिहास, धार्मिक परंपरा व संस्कृति के साथ ही सामान्य ज्ञान तथा देशभर में चल रहे समसामयिक घटनाओं की जानकारी चाहते हैं, परन्तु उचित संसाधन व पर्याप्त सुविधा नहीं होने की वजह से वे इससे वंचित रह जाते हैं। ऐसे में हमारी इस एक पहल के माध्यम से हम उन सभी सुधि पाठकों के लिए एक माध्यम बनना चाहते हैं, जिससे वे अपने ज्ञान को बढ़ा सकें तथा ज्ञान अर्जित कर सकें। हमने देखा है कि शहरी क्षेत्रों में ऐसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं, परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी पहल और सुविधा होने से हमारे ग्रामीण भाई-बहनों को भी ज्ञानवर्धक जानकारी मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि इन ग्राम पंचायतों में पुस्तक क्रय करने हेतु 7500 रुपए तथा पुस्तकों के रख-रखाव हेतु रेक के लिए 2500 रुपए जनसंपर्क मद से आवंटित की गई है ताकि हमारा यह प्रयास सभी गाँव तक पहुंचे। इन पुस्तकालयों में भूगोल, सामान्य ज्ञान, इनसाइक्लोपीडिया (विश्वकोष), कला, संस्कृति, धार्मिक जैसे सभी क्षेत्रों एवं विषयों से जुड़े आवश्यक पुस्तकों की श्रृंखला होगी,जहाँ जिस भी क्षेत्र में इच्छा रखने वाले पाठक अपनी पसंद के अनुरूप जानकारी व ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। शिक्षित समाज से ही विकसित क्षेत्र, प्रदेश व देश की नींव टिकी होती है। वर्तमान में शिक्षा का महत्व हम सभी को मालूम है। इसलिए इसकी महत्ता को देखते हुए हमने एक पहल की है जिसमें हमारे ग्रामीण परिवेश में रहने वाले आमजनों को शिक्षा ग्रहण करने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button