ChhattisgarhMiscellaneous

बाल दिवस पर गुरुकुल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और उत्सव फन मेला का आयोजन

Share


कवर्धा।नगर की प्रतिष्ठित संस्था गुरूकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा में कक्षा नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के नन्हें मुन्ने बच्चों का फैशन शो प्रतियोगिता व कक्षा 6वीं से 12वीं के छात्र/छात्राओं द्वारा उत्सव फन मेला का नयनाभिराम आकर्षक व भव्य रूप में आयोजन कराया गया। इस शुभ अवसर पर संस्था के समस्त पदाधिकारी व निदेशकगण शाला के प्रभारी प्राचार्य समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएँ व छात्र/छात्राएँ तथा अधिकांश सख्या में पालकगण व कवर्धा के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाए। फैशन शो प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में कानन चकोर जी एक्टर मुम्बई फिल्म सिटी, निर्णायक के रूप में प्रिया केशरवानी, नीलम पारख वेदान्त शर्मा, व अंजली चंद्रवंशी जी तथा उत्सव फन फेयर के विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाश आहुजा जी ( अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कामर्स) कवर्धा मंचासीन थे। अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथियों के कर कमलों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन वंदना के साथ हुआ। नन्हे मुन्ने बच्चों ने विविध रंगारंग व आकर्षक परिधानों से सुसज्जित होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये व दर्शक दीर्घा की वाहवाही लूटी। कक्षा 6वीं से 12वीं के छात्र/छात्राओं ने विविध व्यंजनों से पंडाल सजाकर अपनी पाक कला का प्रदर्शन कर सभी को रसास्वादन कराकर प्रशंसा का पात्र बनकर शाला की गरिमा व सहगामी कियाकलापों में स्वर्णिम इतिहास रचकर उत्कृष्ट ज्वलंत उदाहरण प्रस्तुत किये। पूरा विद्यालय प्रांगण इस आयोजन से सुसज्जित व सुशोभित होता हुआ अनुपम छठा बिखेर रहा था। फैशन शो प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान व सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त करने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों को माननीय विशिष्ठ अतिथियों के कर कमलों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा उत्सव फन मेला में आकर्षक खेलों का भी आयोजन किया गया मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों ने अपने उ‌द्बोधन में कार्यकम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समस्त विशिष्ठ अतिथियों को शाला का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। शाला के प्रभारी प्राचार्य ने हार्दिक बधाइयाँ व शुभकामनाएं पूरे विद्यालयीन परिवार को देते हुए कहा बच्चों के लिये फैशन शो प्रतियोगिताएँ स्कूल में नर्सरी से 5वीं तक के लिये एक लोकप्रिय गतिविधि है। बच्चे उत्सुकता से इसका इंतजार करते है। यह प्रतियोगिता नन्हे, मुन्ने बच्चों को मजेदार अनुभव के साथ जोड़ती है जोकि आत्म विश्वासी बनने का पहला कदम है। विविध व्यंजनों को बनाना छात्र/छात्राओं के लिये जीवन जीने की महत्वपूर्ण कला है। उत्सव फन मेला की व्यवस्था व जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी लगन व निष्ठा के साथ विद्यालयीन परिवार द्वारा किया गया। इस मनमोहक, आकर्षक नयनाभिराम कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारीगण, ने हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button