पूर्व सीएम के चरणपादुका से लेकर पोशाक की तारीफ़ करने वाले पत्रकार, अब वर्तमान CM के यहाँ जगह तलाश रहे
संपादक राहुल चौबे की कलम से
कांग्रेस सरकार में सालाना लाखों करोड़ो रुपये के विज्ञापन लेने वाले और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के चरणपादुका से लेकर उनके पोशाक तक की तारीफ़ करने वाले बुद्धिजीवी पत्रकार इन दिनों सीएम साय को साधने की कोशिश में लगे हुए है। लेकिन मज़े की बात यह है कि जनसंपर्क में फिर वही अधिकारी और कर्मचारी जो पूर्व सीएम तक उनकी पहुँच का रास्ता बनाए थे, वे पीआरओ और अन्य अधिकारी सीएम साय से उनकी तालमेल बैठाने का प्रयास कर रहे है। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि ऐसे अधिकारियो की सर्जरी क्यों नहीं हो रही है। इतना ही नहीं इन दिनों कुछ पत्रकार जो बघेल सरकार में भाजपा के सताए हुए अपने आप को बताकर लाभ ले रहे थे अब वे वापस अपने आप को संघ की विचारधारा का बताकर लाभ लेने का प्रयास कर रहे है। लेकिन देखना यह है कि क्या वर्तमान सरकार के लोग ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाते है या फिर उन्हीं के इशारों पर चलते है।