ChhattisgarhPolitics

दक्षिण के उपचुनाव को जीतने के लिए हर संभव हथकंडे अपना रही बीजेपी : बैज

Share

रायपुर ।दक्षिण उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उपचुनाव में अपनी हार को लेकर घबराहट का सामना करते हुए जनता को प्रलोभन देने के लिए विभिन्न सामग्रियां बांटी हैं। दीपक बैज ने विशेष रूप से सोने के सिक्कों को बांटने का मुद्दा उठाया और चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने की मांग की।

कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दीपक बैज ने बीजेपी की चुनावी रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी दक्षिण रायपुर के उपचुनाव को जीतने के लिए हर संभव हथकंडे अपना रही है, जो यह साबित करता है कि बीजेपी खुद को कमजोर महसूस कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने प्रचार के दौरान बिछिया, पायल, साड़ी, 500 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक के नोट, ताश की गड्डी, सोने के सिक्के, शराब, और अंटा गोलियां बांटी हैं। इन चीजों का वितरण न केवल चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि बीजेपी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास खो चुकी है और वह प्रलोभन देने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

दीपक बैज ने आगे कहा कि इन सभी उपहारों का उद्देश्य केवल जनता को लुभाने का है, ताकि चुनावी परिणाम को प्रभावित किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बीजेपी ने दक्षिण रायपुर की जनता को अपना खरीददार समझ लिया है, लेकिन कांग्रेस का विश्वास है कि लोग इन प्रलोभनों के बावजूद अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सही निर्णय लेंगे। बैज ने जोर देकर कहा कि दक्षिण रायपुर की जनता ने यह तय कर लिया है कि वे सभी प्रलोभन स्वीकार करेंगे, लेकिन वोट कांग्रेस को ही देंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button