ChhattisgarhMiscellaneous

जैनाचार्य विमर्शसागर पर विशेष पोस्टल आवरण जारी

Share

रायपुर। जैन साहित्य को अपने 51 महत्वपूर्ण ग्रंथो से समृद्ध करने वाले जैन दिगंबर आचार्य मुनि विमर्शसागर पर उनके 26 वें संयमोत्सव वर्ष के उपलक्ष में भारतीय डाक विभाग के द्वारा आज मुख्य डाकघर रायपुर से उन पर एक विशेष आवरण जारी किया गया।
आवरण के अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रदीप जैन संपादक दैनिक विश्व परिवार, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पंकज, डाक विभाग के एस. एस. पी. हरिश महावर, कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित अजित शास्त्री तथा संयोजक कैलाश रारा सहित अनेक गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही।
विशेष अतिथि प्रदीप जैन ने मुनि श्री की रचना ‘जीवन है पानी की बूंद’ को भौतिक जगत की नश्वरता का दिग्दर्शन बतलाया तो विशिष्ट अतिथि गिरीश पंकज ने महान जैन धर्म को योग प्रधान धर्म बतलाया। संयोजक कैलाश रारा ने मुनि श्री को अभिक्षण ज्ञानोपयोगी संत तो अध्यक्ष अजित शास्त्री ने आचार्य श्री को विद्वत शिरोमणि बतलाया।

कार्यक्रम में डाक विभाग के डी.पी.एस. दिनेश मिस्त्री, सहायक निदेशक द्वय सौरभ अंसारी एवं आलोक गुमास्ता तथा मनीष अग्रवाल व मैडम गुलनाज नसरीन तथा जैन समाज के नरेश जैन, अरविंद बड़जात्या, नरेश पाटोदी, भरत जैन, राकेश गोधा, ललित रांवका, मनीष पाटनी, निर्मल छाबड़ा, प्रदीप गंगवाल, राजेश रज्जन एवं सुभाष वेद इंदौर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम में मंच का संचालन ममता जैन के द्वारा किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button