ChhattisgarhMiscellaneous

हरकत में आई यातायात पुलिस, शराब पीकर वाहन चलाने और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई जारी

Share

दीपक ठाकुर


कवर्धा। शहर में एक बार फिर यातायात पुलिस हरकत में आ गई है। शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालो पर लगातार कार्रवाई जारी की गई है।
जिला एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश और जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो की मॉनिटरिंग में यातायात विभाग के स्टाफ द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो के द्वारा यातायत के नियमों का पालन नहीं करने वालो पर चालानी कारवाई की जा रही है। जिससे की जिले वासियों में यातायात का नियम पालन करने की जागरूकता लाने प्रयास किया जा रहा है। तेज गति से गाड़ी चलाने वालो और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो के साथ साथ बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालो पर कारवाई के साथ साथ समझाइश भी दी जा रही है। साथ ही लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।यातायात पुलिस कबीरधाम एक्टिव मूड में विगत दो से तीन दिनों में 60 से 70 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई साथ ही 1 प्रकरण में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक के विरुद्ध इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसको माननीय न्यायालय में पेश कर दस हजार रुपए अर्थ दंड से दंडित किया गया है। बेपरवाह वाहन चालको पर अब लगातार कार्रवाई की जाएगी, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button