ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में छठ की धूम, पढ़े पूरी ख़बर
ऑस्ट्रेलिया। मेलबर्न और अमेरिका के वर्जीनिया में हजारों भारतीय समुदाय के लोग छठ पूजा के पवित्र पर्व को मनाने के लिए एकत्रित हुए।यह त्योहार भारतीय परंपरा का प्रतीक है, जिसमें हर साल सूर्य देव की उपासना की जाती है। इस दौरान भक्त व्रत रखते हैं और नदियों और तालाबों के किनारे सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते हैं।
मेलबर्न और वर्जीनिया में भारतीय समुदाय के लोग बुधवार को पारंपरिक खारना अनुष्ठान में शामिल हुए. खारना में व्रती सुबह से लेकर सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं, और इस दौरान जल तक ग्रहण नहीं करते. इसे शारीरिक और मानसिक शुद्धि का प्रतीक माना जाता है.
वर्जीनिया में छठ पूजा के आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति ली गई, ताकि भक्त नदी के किनारे पूजा कर सकें. एक स्थानीय निवासी ने पीटीआई को बताया, ‘जब हम यहां आए थे तो हमें छठ पूजा करने की चिंता थी. यह भी एक सवाल था कि नदी कहां मिलेगी. फिर हमने एक पार्क देखा जो नदी के पास था. हमें लगा कि यह छठ के लिए उपयुक्त स्थान हो सकता है अगर हमें अनुमति मिल जाए.’