महाराष्ट्र । साइबर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दाऊद इब्राहिम का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट बेचने वाले विक्रेताओं और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अब इन लोगों और कंपनियों के खिलाफ जांच और पूछताछ होगी।कुछ दिन पहले ही लॉरेंस बिश्नोई को हीरो बताने वाली टी-शर्ट की फोटो सामने आई थी। इसके बाद जमकर बवाल हुआ था।
कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लॉरेंस बिश्नोई की टी-शर्ट बेचने के आरोप लगे थे। मीशो सहित अन्य कंपनियों ने सफाई देते हुए इस टी शर्ट को वेबसाइट से हटा दिया था। हालांकि, पुलिस ने इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली है।