ChhattisgarhMiscellaneous

वनांचल ग्राम तितरी में जल उत्सव का भव्य आयोजन, जल एवं स्वच्छता मिशन ने किया जागरूक

Share

दीपक ठाकुर


कवर्धा। कबीरधाम जिले के अंतर्गत आकांक्षी विकासखंड बोड़ला के ग्राम तितरी में कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जल उत्सव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जिला कबीरधाम द्वारा दिनांक 06 नवम्बर को आयोजन किया गया ।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता डी-एस- राजपूत द्वारा केंन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन योजना के बारे में जानकारी प्रदान किया गया तथा जल सरंक्षण की सामूहिक जागरूकता की आवश्यकता के बारे में तथा उपलब्ध जल श्रोतों की समुचित उपयोग तथा जल श्रोतों की स्वामित्व भाव से उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया उक्त जल उत्सव कार्यक्रम में जल सरंक्षण हर घर जल सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत पंप हाऊस उंची टंकिया] जल प्रवाह स्थल आदि का संरक्षण तथा जल संसाधनों के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी की बढावा देने की जागरूकता एवं प्रचार प्रसार अपने गांव, क्षेत्र, जिले, और देश के लिए जल श्रोतों की दीर्घ कालीन स्थिरता में योगदान देने की दिशा में बढ़ावा मिल सके की शपथ दिलाया गया। आकांक्षी ब्लॉक बोड़ला के ग्राम तितरी में उपलब्ध जल श्रोत पानी टंकी एवं नल कनेक्शन की सुरक्षा हेतु उपस्थित जनप्रतिनिधीयों के द्वारा रक्षा सू़त्र बांधा गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button