मंडी बोर्ड से बन रही सड़क पर उठ रहे सवाल, कलेक्टर के फटकार के 13 दिन बाद भी दोबारा सुधार नहीं
दीपक ठाकुर
कवर्धा।कवर्धा मंडी बोर्ड से जिले के कई गांव में सीसी रोड निर्माण किया जा रहा है, लेकिन सीसी रोड निर्माण के गुणवत्ता पर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ऐसा ही एक घटिया रोड़ निर्माण पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहि करते हुए दोबारा सड़क निर्माण करने निर्देश किये थे।
जी हां कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के कवर्धा विकासखंड के ग्राम बटूराकछार व खडोदाखुर्द में निर्माण हुए सीसी रोड का निरीक्षण करते हुए उसकी गुणवत्ता की जांच की। सीसी रोड की गुणवत्ता में खामियां पाईं गई। कलेक्टर ने रोड की खराब गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने मौके पर ही स्वयं कुदाली से रोड खोद कर सीसी सड़क की गुणवत्ता की जांच की, उसके बाद उसी स्थान पर रोड मशीन द्वारा सड़क को कटवाकर उसकी जांच की, जिसमें सड़क की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी। इस पर कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लापरवाही के लिए जिम्मेदार इंजीनियरों और ठेकेदार पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए दोबारा सड़क निर्माण करने निर्देश दिया गया, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण कलेक्टर के निर्देश देने के 13 दिवस बाद भी सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा है।
आखिर घटिया सड़क निर्माण का मुल्यांकन कैसे
मंडी बोर्ड द्वारा निर्माण के लिए मंडी बोर्ड के अलग, एसडीओ व सब इंजीयर है। ग्राम बटूराकछार व खडौदाखुर्द में एक ही ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण किया गया, सड़क निर्माण के बाद इंजीयर द्वारा मुल्यांकन कर राशि भी ठेकेदार को जारी कर दिया गया, राशि जारी होने के सप्ताह बाद ही सड़क जर्जर होने लगी, सीमेंट धूल की तरह उठने लगे और गिट्टी बाहर आने लगी, जिसे देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहि की थी, अब सवाल उठता है इतना घटिया सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को राशि कैसे जारी किया गया और क्या जांच कर मुल्यांकन कर दिया गया, लेकिन लापरवाही बरतने वाले इंजीयर पर किसी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं कि गई।
कलेक्टर के निर्देशों का पालन नहीं
ग्राम बटूराकछार व खडौदाखुर्द में बने सीसी रोड की जान में अमानक पाए जाने के बाद इसमे सुधार करने मंडी बोर्ड व ठेकेदार को निर्देश किया गया था, लेकिन निर्देश के 13 दिन बाद भी सड़क को सुधार कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इस प्रकार मंडी बोर्ड के अधिकारी व ठेकेदार कलेक्टर के निर्देशों को भी नजर अंदाज कर रहे है या ठेकेदार सड़क निर्माण की राशि लेकर कार्य मे सुधार करने कोई ध्यान नहीं दे रहे है। इस प्रकार मंडी बोर्ड से बने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है।
वर्सन…
सड़क निर्माण का मुल्यांकन हम लोग किये है राशि जारी हुआ है कि नहीं, इसकी जानकारी नहीं है, ठेकेदार सड़क का सुधार करेगा।
कुलेश्वर कौशिक, सब इंजीयर, मंडी बोर्ड दुर्ग