मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का पारंपरिक दीपावली मिलन समारोह
पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के चिकित्सा शिक्षकों ने महाविद्यालय में दीपावली मिलन समारोह का पारंपरिक सादगीपूर्ण आयोजन किया। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में महाविद्यालय के लगभग 110 वरिष्ठ एवं कनिष्ठ चिकित्सा शिक्षकों ने भाग लिया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. विवेक चौधरी ने माँ देवी लक्ष्मी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी फैकल्टी मेम्बर्स को दीपोत्सव की बधाई दी और नववर्ष के लिए शुभकामनाएं दी। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द नेरल ने कहा कि ऐसे आयोजन भारतीय उत्सव परंपरा को जीवंत बनाये रखते हैं और ये आपसी मेल-मिलाप और आपसी भाई-चारे के सुअवसर होते हैं।
इस अवसर पर लक्ष्मीपूजन का विधिवत आयोजन किया गया था और पैथोलॉजी विभाग के स्नातकोत्तर छात्राओं द्वारा रंगों और फूलों की खुबसूरत रंगोलियां बनाई गई थीं। सभी चिकित्सा शिक्षकों ने बिना आवाज वाले फटाखे चलाये और आनंद लिया। इस आयोजन में लक्की ड्रॉ के माध्यम से पांच भाग्यशाली चिकित्सा शिक्षकों को आकर्षक उपहार प्रदान किये गये, ये हैं डॉ. निकिता शेरवानी, डॉ. वर्षा पाण्डेय, डॉ. नमिता श्रीवास्तव, डॉ. दीप्ति चन्द्राकर और नूतन ढाबरे। एसोसिएशन की सचिव डॉ. जया लालवानी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस पारंपरिक खुशनुमा आयोजन में महाविद्यालय के लगभग सभी चिकित्सा शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें मुख्यतः सर्वप्रोफेसर डॉ. संतोष सोनकर (अस्पताल अधीक्षक), डॉ. एस.बी.एस. नेताम, डॉ. देवप्रिय लकरा, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. ज्योति जायसवाल, डॉ. निधि पांडे, डॉ. प्रतिभा जैन शाह, डॉ. स्निग्धा जैन बंसल, डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी, डॉ. उषा जोशी, डॉ. सुमित त्रिपाठी, डॉ. जागृति अग्रवाल, डॉ. रविकांत दास, डॉ. हंसा बंजारा, डॉ. वर्षा मुंगुटवार, डॉ. मंजूला केरकेट्टा, डॉ. ओ.पी. सुंदरानी, डॉ. आर. के पांडा, डॉ. के.के साहू और अन्य चिकित्सा शिक्षक शामिल रहे।
अध्यक्ष
डॉ. अरविन्द नेरल