फैशन स्टाइलिंग – मैक में फैशन डिजाइन कोर्स शुरू
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल महाविद्यालय (मैक), समता कॉलोनी रायपुर में आगामी माह फैशन स्टाइल से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। जहां इस कोर्स के माध्यम से ट्रेंडिंग डिजाइन, रचनात्मक और उत्कृष्ट के क्षेत्र में एक कदम में प्रतिभागियों को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा, साथ ही नवीनतम डिजाइन सॉफ्टवेयर और तकनीक पर प्रशिक्षण लाइव प्रोजेक्ट्स, प्रैक्टिकल अनुभव, फैशन क्षेत्र में विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रदान किया जाएगा।
मैक छत्तीसगढ़ का एक ऐसा महाविद्यालय है जहां फैशन स्टाईलिंग कोर्स की शुरुआत किया जा रहा है। यह 6 हफ्तों तक चलने वाला कोर्स है इसके अंतर्गत फैशन स्टाइलिंग, वॉडरोब गाईड, लेयरिंग और पेयरिंग, फैबरिक्स और प्रिंट तथा आइटुेन्ट्रीफाई पर्सनल स्टाइलिंग विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कॉलेज के चेयरमेन राजेश अग्रवाल नये कोर्स के लिए इस अनूठी पहल के लिए प्राचार्य डॉ एम. एस. मिश्रा, एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा एवं फैशन डिजाइन विभाग की विभागाध्यक्ष सुश्री शिखा सिंह राजपूत को शुभकामनाएं दी।
फैशन स्टाइलिंग कोर्स के अंतर्गत प्रतिभागी / छात्र-छात्राएं तकनीक से व्यवसायिक पहलुओं को समझेंगे और अपनी कला को और निखार सकेंगे। फैशन स्टाइलिंग कोर्स में 16 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरूष लाभ उठा सकते है साथ ही यह रोजगारमुखी कोर्स है जिसके माध्यम से वे विभिन्न प्रकार से रोजगार प्राप्त कर सकते है।