ChhattisgarhCrime

बीजेपी नेता अनिल अग्रवाल ने किया ट्रेलर को आग के हवाले, FIR दर्ज

Share

संडे की रात तिल्दा कोटा मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा जाने से बाइक सवार की हुई मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रेलर संचालक  के दुकान और घर के सामने जमकर बवाल किया। इतना ही नहीं ट्रेलर को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भाजपा के रायपुर जिला ग्रामीण महामंत्री अनिल अग्रवाल समेत आधा दर्जन से भी अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। पुलिसिया कार्रवाई के बाद उपद्रव में शामिल कई लोग भूमिगत हो गए हैं। दरअसल रविवार की रात एक युवक अपने बाइक से कोटा रोड मार्ग से गुजरते समय सामने आ रही कर से टकराकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद आसपास मोहल्ले में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और ट्रेलर मलिक के दुकान के सामने गाली गलौज करते हुए उपद्रव कर रहे थे।कुछ देर बाद दो ट्रेलर में आग लगा दी गई उसके बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई क्योंकि पुलिस बल काफी कम था इसीलिए पुलिस चाह कर भी उपद्रवियो को रोक नहीं पाई। इसके बाद में खरोरा धरसीवा आरंग मंदिर हसौद की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया कुछ देर बाद ग्रामीण कप्तान कीर्तन राठौर अतिरिक्त बल के साथ तिल्दा पहुंच गए। उपद्रव करने वाले लोग ट्रेलर में आग लगाने के बाद थाना के सामने पहुंच गए और चक्का जाम कर दिए हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस को देखकर वे सहम गए बावजूद हुए धरना स्थल पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर मुआवजा देने की मांग करते रहे। जबकि मृतक के परिजन शांत रूप से बातचीत करने के लिए पुलिस के सामने पहुंचे थे लेकिन कुछ लोग उन्हें भड़काते रहे। जिसके कारण स्थिति काफी तनाव ग्रस्त बनी रही। सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया बाद में पुलिस ने इस मामले में भाजपा के जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ नाम जद रिपोर्ट दर्ज किया वहीं भीड़ में शामिल कई अन्य लोगों के नाम भी पुलिस के सामने आए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button