डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े उठाए हैं। दरअसल प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अगर वह राज्य के गृह मंत्री होते तो स्थिति अलग होती। वहीं पवन कल्याण की इस टिप्पणी को राज्य की गृह मंत्री वांगलापुडी अनिता की आलोचना के तौर पर देखा जा रहा है।
दरअसल, पिथापुरम क्षेत्र के गोल्लाप्रोलु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पवन कल्याण ने गृह मंत्री अनिता से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कहा। पवन कल्याण ने इस दौरान यूपी की कानून व्यवस्था की तारीफ भी की। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कानून व्यवस्था मॉडल का जिक्र करते कहा, “इन अपराधियों से उसी तरह निपटा जाना चाहिए, जैसा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शासन में निपटा जा रहा है। तब तक वे नहीं सुनेंगे।’’