Sports

टीम इंडिया का हुआ क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती सीरीज

Share

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत का मुंबई में करारी शिकस्त दी है. उसने तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 25 रन से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम 24 साल बाद अपने घर पर क्लीन स्वीप हो गई है. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 147 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया चेज नहीं कर सकी. वानखेडे में एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स की खतरनाक गेंदबाजी के सामने कोई भी भारतीय बल्लेबाजों टिक नहीं सका. पूरी टीम सिर्फ 121 रन पर ढेर हो गई.

घर पर दूसरी बार हुए क्लीन स्वीप
भारत को टेस्ट में घरेलू मैदान पर सिर्फ दूसरी बार क्लीन स्वीप होना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट को 8 विकेट से जीता था। पुणे में हुए मुकाबले में कीवी टीम 113 रनों से विजयी रही थी। अब मुंबई में भी टॉम लाथम की टीम विजेता बनी। इससे पहले 2000 में एकमात्र बार भारतीय टीम टेस्ट में घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप हुई थी। तब साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। पहली बार टीम इंडिया घर में तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हुई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button