National

J&K : 7 लोगों की हत्या करने वाले आतंकी की फोटो आई सामने

Share

J&K : गांदरबल में मजदूरों पर हुए हमले के आतंकी की तस्वीरे सामने आई है। इस फोटो में आतंकी हाथ में बंदूक लिए मेस के अंदर दाखिल होता दिख रहा है। यह तस्वीर गुरुवार को गंदेरबल में हुए आतंकी हमले की सीसीटीवी फुटेज से ली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तस्वीर में आतंकी के हाथ में दिख रही बंदूक अमेरिका में बनी एम4 कार्बाइन या एके-47 हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गांदरबल जिले में मजदूरों के एक कैंप पर दो आतंकियों ने सात मिनट तक गोलीबारी की। इन दोनों आतंकियों ने 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले सात लोगों की हत्या की।

आतंकियों ने गांदरबल में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग बना रहे कर्मचारियों की टीम पर हमला किया था। इस हमले में एक डॉक्टर सहित टनल में काम कर रहे सात लोगों की मौत हो गई थी। टनल निर्माण में काम कर रहे मजदूर और इंजीनियर सभी मारे गए थे। आंतिकियों ने मजदूरों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य मजदूरों और एक डॉक्टर की बाद में मौत हो गई। पांच लोगों का इलाज किया जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button