Politics

लगता है कांग्रेस सिर्फ वायनाड में चुनाव लड़ रही है : अजय चंद्राकर

Share

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने नगरीय निकाय चुनाव और रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की दयनीय स्थिति पर कटाक्ष किया है। चंद्राकर में अपने निवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत देखकर यही लग रहा है कि कांग्रेस पूरे हिंदुस्तान में एक ही जगह वायनाड (केरल) में चुनाव लड़ रही है।

भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता चंद्राकर ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर देर से कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा होने पर तंज कसा कि वायनाड में कांग्रेस ने 3 महीने पहले राहुल गांधी के इस्तीफा के बाद प्रत्याशी घोषित कर दिया था प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनकी नामांकन रैली में शामिल होने जा रहे हैं।

राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जब वहाँ से फ्री हो जाएंगे, तब शायद वे सोचेंगे और जानेंगे कि देश के अन्य हिस्सों में भी उपचुनाव हो रहे हैं क्योंकि कांग्रेस का मतलब नेहरू खानदान है और कांग्रेसी वही हैं।

चंद्राकर ने कहा कि नामांकन दाखिले के आखिरी वक्त तक कांग्रेस में सिर्फ बैठकें ही होती रहेंगी। अगले चुनाव तक भी कांग्रेस यही करेगी। कांग्रेस की बैठकों में कतई गंभीरता नहीं होती। कांग्रेसी दो-दो चुनाव में अपनी करारी हार का ग़म ग़लत नहीं पाए हैं। ऐसी हालत में कांग्रेस का जीत का दावा निरा हास्यास्पद ही है। श्री चंद्राकर ने यह भी कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के पास कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं है, इसलिए उन्होंने जो प्रत्याशी घोषित किया है वह रायपुर दक्षिण तक का निवासी नहीं है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button