National

दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट UK17 में बम की धमकी, की गई इमरजेंसी लैंडिंग

Share

Vistara Bomb Threat : पिछले कई दिनों से लगातार कई फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसी बीच एक बार फिर बम की धमकी के बाद शुक्रवार को दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की एक विमान को फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। धमकी मिलने के बाद फ्लाइट की फ्रैंकफर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद इसका निरीक्षण किया गया और सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद करीब ढाई घंटे बाद फ्लाइट अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

शनिवार को एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘उड़ान फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई और अनिवार्य जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट अपनी मंजिल के लिए जारी रहेगी।’

विस्तारा की उड़ान UK17 को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। फ्लाइट में बम होने की खबर मिलते ही तुरंत सभी अधिकारियों को सूचित किया गया और जरूरी कदम उठाए गए। इसके बाद पायलट ने फ्लाइट का रूट डायवर्ट करने का फैसला किया।

इसी बीच, अकासा एयर ने कहा कि उसकी उड़ान क्यूपी 1366, जो शुक्रवार को बेंगलुरु से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी, को प्रस्थान से कुछ समय पहले एक सुरक्षा चेतावनी मिली। एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘इसलिए सुरक्षा और सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुसार, सभी यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा क्योंकि स्थानीय अधिकारियों ने आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया। हम आपकी समझ का अनुरोध करते हैं क्योंकि जमीन पर हमारी टीम ने असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button