Chhattisgarh

बड़ी खबर… रेलवे ने बनाया कोहरे का प्लान, 38 दिन तक रद्द रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ में रेलवे ने दुर्ग और छपरा से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को 38 दिनों के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 2 दिसंबर से 17 फरवरी तक नहीं चलेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोहरे की आशंका के चलते यह निर्णय लिया गया है। उत्तर पूर्व रेलवे ने गाड़ी संख्या 15159 और 15160 के परिचालन में बदलाव की जानकारी साझा की है।

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए CPRO डॉ. सुस्कर विपुल विलासराव ने कहा कि सर्दियों में घने कोहरे के कारण ट्रेन सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो सकती है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इस घोषणा का उद्देश्य यात्रियों को पहले से जानकारी देना है, ताकि वे रिजर्वेशन न कराएं। अचानक ट्रेन रद्द होने पर उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15159 के लिए दिसंबर में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 तारीख को परिचालन नहीं होगा। जनवरी में यह गाड़ी 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29 को नहीं चलेगी। फरवरी में भी यह गाड़ी 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 और 26 को नहीं चलेगी।

दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15160 के लिए दिसंबर में 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 और 31 तारीखों को परिचालन नहीं होगा। जनवरी में यह गाड़ी 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 और 30 को भी नहीं चलेगी। फरवरी में 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 और 27 को भी यह गाड़ी परिचालन में नहीं रहेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button