Uncategorized

अब मुंबई जाने के लिए नहीं देगा पड़ेगा टोल, CM शिंदे का बड़ा ऐलान

Share

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा फैसला लिया है। आज शिंदे सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मुंबई के अंदर आने वाले सभी 5 टोल नाकों पर छोटी और हल्की गाड़ियों पर कोई टोल नहीं देना होगा।

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि ये फैसला सोमवार रात यानी 14 अक्टूबर से ही लागू हो जाएगा। वहीं वाशी, मुलुंड, ऐरोली, दहिसर और आनंदनगर टोल पर किसी भी हल्के वाहन को टैक्स नहीं देना होगा। हल्के वाहन जैसे कार, टैक्सी, जीप, छोटा ट्रक, वैन और डिलीवरी वैन आदि शामिल हैं। इन वाहनों पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button