National

कनॉट प्लेस की गोपाल दास बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Share

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में गोपालदास बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। गुरुवार को दोपहर एक बजे यह आग बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी और देखते ही देखते बिल्डिंग के बाहर धुंए का गुबार नजर आने लगा.आग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गई।

गनीमत ये रही की बाद में इमारत को पूरी तरह से खाली करा लिया गया। लोगों को इमारत से दूर रहने को कहा गया है। अब जारी की गई तस्वीरों में इमारत से आग की बड़ी लपटें निकलती दिख रही हैं। आग पर काबू पाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। मदद के लिए दमकल कर्मियों के अलावा अन्य कर्मचारियों को भी बुलाया गया. इस बिल्डिंग में कई ऑफिस हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button