Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : इस जिले के बदले गए SP, जानिए किसे मिली नई जिम्मेदारी ?

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार की देर शाम को इसकी सूची जारी कर दी है. राज्य सरकार ने एक जिले के एसपी को बदल दिया है, इस जिले की कमान युवा आईपीएस अफसर को दी गई है. सरकार ने इन अफसरों का कद बढ़ा दिया है.

इन्हें मिली कमान
राज्य सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. गरियाबंद जिले में पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव हुआ है. गरियाबंद के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में निखिल अशोक कुमार राखेचा की नियुक्ति की गई है. वे 2019 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं. इससे पहले सुकमा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) के पद पर कार्यरत थे. नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाले हुए थे.

निखिल अशोक कुमार राखेचा के गरियाबंद में आने से जिले की कानून व्यवस्था में सख्ती और सुधार की उम्मीद की जा रही है. वहीं अमित तुकाराम कांबले के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें कांकेर में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इस तबादले के साथ गरियाबंद और कांकेर में पुलिस प्रशासन की दिशा और कार्यशैली में कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button