Chhattisgarh
नक्सलियों की कायराना करतूत जारी, यात्री बस और 2 ट्रक में लगाई आग
बीजापुर : लाल आतंक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. सुकमा में नक्सलियों ने 3 ट्रक आग के हवाले कर दिया है. इतना ही नहीं बीजापुर में बीच सड़क पेड़ गिराकर आवागमन बाधित कर दिया है. साथ ही भारी मात्रा में पॉम्पलेट भी फेंका है.
बता दें कि, नक्सलियों ने असीरगुड़ा गांव के पास NH 30 में 3 ट्रक को रोककर आग के हवाले किया है. साथ ही नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद रखने का आह्वान किया है.
वहीं बीजापुर में नेशनल हाइवे 63 को नक्सलियों बाधित कर दिया है. भैरमगढ़-बीजापुर सड़क पर बेलचर के पास नक्सलियों ने पेड़ गिराकर आवागमन बाधित किया है. जिससे बस के पहिए थम घए. नक्सलियों ने भारी मात्रा में पर्चे भी डाला है. एसपी ने की आवागमन बाधित होने की पुष्टि की है.