Haryana Election Result : हरियाणा में जीत की हैट्रिक की ओर भाजपा
Election Results 2024 : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है. हरियाणा के रुझानों में बीजेपी हैट्रिक लगाती दिख रही है. 12.29 मिनट पर बीजेपी रुझानों में 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों की मानें तो बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाती दिख रही है, वहीं कांग्रेस यानी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ से हरियाणा फिसल गया है. हरियाणा में आप और जेजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा. रुझानों में दोनों का खाता नहीं खुला है.
दोनों शून्य के साथ टीवी स्क्रीन पर बने हुए हैं. वैसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बहुमत कांग्रेस को ही मिलेगा, वहीं बीजेपी ने कहा है कि उन्हें ऐतिहासिक जनादेश मिलेगा. उधर, जम्मू-कश्मीर में एनसी और कांग्रेस गठबंधन (52 सीटों पर आगे) बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन यहां भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 28 सीटों पर आगे चल रही है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की हालत खराब दिख रही है, वह सिर्फ 4 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
इसी के साथ हरियाणा को लेकर एग्जिट पोल्स के नतीजे बिल्कुल पलटे दिख रहे हैं. सभी ने कांग्रेस की बहुमत से सरकार की बात कही थी, लेकिन यहां उलट बीजेपी की बहुमत की सरकार बनती दिख रही है. वहीं जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को सबसे अधिक सीटों का दावा किया गया था, वो तो रुझानों में भी दिख रहा है.