National

टला बड़ा रेल हादसा, बालू के ढेर से ढंक गया था ट्रैक

Share

उत्तर प्रदेश में रायबरेली-रघुराज सिंह पैसेंजर ट्रेन के सतर्क लोको पायलट की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। समझदार लोको पायलट ने ट्रैक पर जमा रेत को देखते हुए समय रहते ट्रेन रोक दी। पायलट ने ट्रेन नंबर 05251 को बेपटरी होने से रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाया। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रायबरेली के रघुराजपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रात करीब 7.55 बजे अज्ञात डंपर ने रेलवे ट्रैक पर रेत डाल दी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने का काम चल रहा था और उसी काम में लगे एक डंपर ने ट्रैक पर रेत डाल दी और भाग गया। इसके तुरंत बाद रायबरेली से रघुराज सिंह शटल ट्रेन नंबर 05251 आई, जो धीमी गति से चल रही थी। ट्रेन की गति कम होने के कारण लोको पायलट ने ट्रेन को अचानक रोक दिया और दुर्घटना होने से बच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि ट्रेन की गति अधिक होती तो वह पटरी से उतर सकती थी।पुलिस मामले की जांच कर रही है और डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि बाद में ट्रैक से रेत हटा दी गई और मार्ग पर रेल यातायात फिर से शुरू कर दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button