National

मीडिया को राष्ट्रविरोधी बयानों पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए : धनखड़

Share

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मीडिया से ‘‘राष्ट्र-विरोधी बयानों” और गलत सूचनाओं के खिलाफ स्पष्ट रुख अपनाने का आग्रह किया है। उन्होंने इस बात पर दुख जताया है कि अल्पकालिक घटनाएं अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं।

धनखड़ ने शनिवार को कहा कि मीडिया नीति निर्माताओं और जनता के बीच सेतु का काम करता है, तथा इसे ‘पक्षपातपूर्ण हितों’ के साथ काम नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आम आदमी और राष्ट्र के हितों को नुकसान पहुंचता है।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने एक मीडिया कार्यक्रम में अपने संबोधन में यह बात कही और साथ ही सुझाव दिया है कि संपादकीय स्थान सभी के लिए ‘बहुत महत्वपूर्ण’ होना चाहिए और आश्चर्य व्यक्त किया कि यह ‘गायब’ क्यों हो रहा है।

उन्होंने कहा कि संपादकीय का ध्यान लोगों को संवेदनशील बनाने पर होना चाहिए। धनखड़ ने राष्ट्रविरोधी और फर्जी बयानों को बेअसर करने के लिए ‘मशीन लर्निंग’ जैसी तकनीक के इस्तेमाल का भी सुझाव दिया है। उन्होंने मीडिया से राष्ट्र-विरोधी बयानों, गलत सूचनाओं और भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ स्पष्ट रुख अपनाने का आग्रह किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button