International

अब नसरल्लाह के भाई हाशेम सैफुद्दीन को इजरायल ने मार गिराया

Share

इजरायल की मीडिया के मुताबिक हिज्बुल्लाह के बड़े नेताओं की बैठक के दौरान बंकर पर हमला किया गया है. इसमें हिज्बुल्लाह के नए प्रमुख और हसन नसरल्लाह के भाई हाशेम सैफिद्दीन के मारे जाने की भी खबरें हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

इजरायली सेना ने शुक्रवार को बताया कि उसने पश्चिमी तट के तुलकरम पर हमला करके हमास नेटवर्क के प्रमुख को मार गिराया है। सेना ने एक बयान में हमास के आतंकवादी की पहचान जही यासर अब्द अल-रजेक औफी के रूप में की गई। वहीं, एक्सियोस के रिपोर्टर बराक रविद ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इजरायली स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि बेरूत पर इजरायली हमले में वरिष्ठ हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीदीन को निशाना बनाया गया। सफीदीन वह व्यक्ति है, जिसे हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जाता है। इस मामले पर किसी भी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button