ChhattisgarhCrime

रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक माह में 57 बच्चों को खोजा

Share

रायपुर पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गुम बच्चे बच्चियों को खोजने हेतु ”ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत एक माह में दिनांक 01 -09 -2024 से 30- 09 -2024 तक विशेष प्रयास किये गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IUCAW श्रीमती ममता देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक IUCAW सुश्री ललिता मेहर के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित करते हुए गुम बालक बालिका की दस्तयाबी हेतु निरंतर प्रयास करते हुए 09 बालक एवं 48 बालिका कुल 57 बच्चों की पतासाजी कर दस्तयाब किया गया। ये बच्चे विभिन्न राज्यों से बरामद किए गए। दर्ज एफआईआर में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। कुछ दस्तयाब बच्चो की जानकारी इस प्रकार है –

01 . थाना खरोरा क्षेत्र के मुकेश यादव के द्वारा दिनांक 10 -03 -2024 को रिपोर्टी दर्ज कराया की उसकी नाबालिग लड़की उम्र 17 वर्ष 04 माह घर से बिना बताये कही चली गई है। परिजन एवं पुलिस के द्वारा लगातार पता तलाश करने एवं मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर अपृहता को बरामद कर उनके परिजन को सौपा दिया गया। इस प्रकार लड़की के सकुशल घर वापस आने पर परिजन ने राहत की साँस ली एवं पुलिस के कार्य की सराहना की।
02 . थाना धरसींवा क्षेत्र के राजीव लाल जिला बलोदा बाजार निवासी द्वारा अपने नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष के गुम होने की सुचना जून 2024 में थाना धरसींवा में दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस के द्वारा सतत प्रयास करते हुए मोबाइल कॉल डिटेल लोकेशन के आधार पर अपहृता को बरामद कर उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया। उनके माता पिता द्वारा पुलिस केकार्य को सराहा गया।
03 . थाना धरसींवा क्षेत्र के राजू साहू निवासी सिलतरा के द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 14 की रिपोर्ट जुलाई 2022 में थाना धरसींवा में दर्ज कराई गई थी। मोबाइल कॉल डिटेल लोकेशन के आधार पर अपहृता को बरामद किया गया जिससे पूछताछ करने पर दीगर राज्य में मजदूरी कर रही थी जहा से अपने परिचित के लोग मिलने पर खरोरा में आकर कुछ दिन से रुकी हुई थी जिसे पुलिस ने उसे संपर्क स्थापित कर बरामद कर उसके परिवार वालो से मिलवाया परिजनों द्वारा डेढ़ वर्ष बाद पुत्री के मिलने पर पुलिस के कार्य पर प्रसन्नता जाहिर किया गया।
04 . थाना आमानाका क्षेत्र के गेंदलाल राव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका नाबालिग पुत्र उम्र 15 वर्ष 08 माह द्वारा स्कूल नहीं जाने व पढ़ाई नहीं करने को लेकर माता पिता के डाटने से नाराज़ होकर बिना बताये कही चला गया था। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही लगातार प्रयास किया जा रहा था मुस्कान अभियान के तहत पुनः निर्देशित किये जाने पर साइबर सेल से मोबाइल कॉल डिटेल निकालने पर लोकेशन के आधार पर रेलवे स्टेशन से बरामद कर माता पिता को सुपुर्द किया गया। इस प्रकार पुलिस के प्रयास से अपने खोये हुए पुत्र के मिलने पर परिजनों द्वारा पुलिस की सराहना करते हुए ख़ुशी जाहिर किया गया ।
05 . थाना पंडरी क्षेत्र के प्रार्थी रेवाराम द्वारा दिनांक 13 -09 -2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 17 साल घर से बिना बताये कही चली गई है। वर्ष 2022 से लगातार मोबाइल कॉल डिटेल लोकेशन ट्रेस कर पतासाजी किया जा रहा था किन्तु कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पा रहा था, जिसे मुस्कान अभियान के तहत परिजनों से पुनः संपर्क स्थापित कर फिर से पतासाजी किया जाने लगा जिससे उक्त बालिका से कॉल डिटेल के आधार पर संपर्क स्थापित कर नाबालिग पुत्री को बरामद किया गया, अपहृता बालिका के साथ आरोपी द्वारा शारीरिक सम्बन्ध बनाकर गर्भवती कर दिए जाने से पीड़िता का डेढ़ माह का बच्चा हो गया था, आरोपी के आपराधिक कृत्य पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। अपृहता को माता पिता को सुपुर्द किया गया।
ऑपरेशन मुस्कान एक राज्यव्यापी अभियान है जो लापता बच्चो को खोजने और उन्हें बचाने के लिए गृह मंत्रालय की एक पहल है इसे ऑपरेशन स्माइल के नाम से भी जाना जाता है। यह एक महीने तक चलने वाला अभियान होता है इस अभियान के तहत राज्य पुलिस लापता बच्चो की पहचान करते है, उन्हें बचाते है उन्हें उनके परिवारों से जोड़ते है।
”पुलिस ने लापता बच्चो और उनके माता पिता के चेहरे पर मुस्कान लौटाने में सफलता हासिल की ” बरामद लड़के लड़कियों को उनके परिवारों को सौप दिया गया है। ऑपरेशन मुस्कान में गठित टीम में निरीक्षक श्रुति सिंह, सहायक उप निरीक्षकहरीश चंद द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार साहू, प्रधान आरक्षक नेत राम सिन्हा प्रधान, आरक्षक राजेश सिंह, महिला आरक्षक हर्ष लता साहू, महिला आरक्षक रेशम खुटे , आरक्षक रमाकांत सिंह आरक्षक तोषण कुमार के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया जिससे रायपुर ज़िले में 57 गुमशुदा बच्चे बच्चियों की बरामदगी कर उनके परिवार को सुपुर्द किया गया एवं बच्चो एवं उनके परिजनों की मुस्कान लौटाई गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button