Chhattisgarh

स्वच्छता ही सेवा अभियान : होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज ने तालाब घाट में साफ सफाई किया

Share

रायपुर : प्रतिवर्षानुसार राष्ट्रीय होमियोपैथिक आयोग, आयुष मंत्रालय , भारत सरकार,नई दिल्ली (NCH) के निर्देशानुसार एवं प्रबंधन समिति के अनुमति पश्चात हमारे रायपुर होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, रामकुंड, रायपुर [संचालित द्वारा-रायपुर होमियोपैथिक एवम बायोकेमिक एसोसिएशन] द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत कल दिनांक 01/10/24 सुबह 10 बजे स्वच्छता शपथ ग्रहण एवं 11 बजे रामकुंड स्थित आमा तालाब घाट में साफ सफाई सभी शिक्षकों, हॉस्पिटल स्टाफ , ऑफिस स्टाफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा किया गया

इस कार्यक्रम में रायपुर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दिलीप मुकुंद पिंपले एवं उपचार्य डॉक्टर निर्मल भोई डॉ संजय पांडे डॉ विनोद श्रीवास्तव डॉक्टर बबीता बिथले डॉक्टर राजश्री शुक्ला डॉक्टर संदीप भार्गव डॉक्टर रूद्र साहू डॉ नेहा गुप्ता डॉ योगेश श्रीवास्तव डॉक्टर बद्री प्रसाद त्रिपाठी डॉक्टर हर्षिता मेहता डॉक्टर पद्मा श्री बक्शी डॉ पंकज कटारिया लक्ष्मीकांत शर्मा शरद सोनी कपिल देवदास अनसूया यादव सुनीता सुनीता सोनी आराधना चौबे अरुण साहू शैलेश डोंगरे मीना एवं सरिता थानवर राम महाविद्यालय के इंटरनी डॉक्टर एवं छात्र-छात्राएंउपस्थित थे।

रायपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रामकुंड रायपुर प्राचार्य डॉक्टर दिलीप मुकुंद पिंपले।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button