Crime

भिलाई में देर रात हुई तलवारबाजी, चार घायल, एक की स्थिति गंभीर

Share

रायपुर : भिलाई शहर में इन दिनों चाकूबाजी से हमले की वारदातें आम हो गई हैं। बीती रात खुर्सीपार में मामूली विवाद में तलवार चल गया। इस घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार आधीरात के बाद लगभग 1 बजे की बताई जा रही है। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के शहीद वीर नारायण चौक पास की यह घटना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि खुर्सीपार के सेलून संचालक ने अपने पास काम करने वाले सतीश सेन को मोबाइल फाइनेंस कराकर दिया था और वह उसके पैसे नहीं दे रहा था। संभवत: इसी को लेकर विवाद था और इसके कारण यह पूरी घटना घटी।

बताया जा रहा है के सोमवार आधी रात को सेलून संचालक अपने साथियों के साथ सतीश सेत के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाया। दो युवक शास्त्री नगर साक्षरता चौक से वहां पहुंचे और सतीश सेन को बाहर बुलाकर हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे तीन लोगों को भी चोट लगी। सतीश सेन को कटर व तलवार से मारा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घायलों का सुपेला शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया जहां से सतीश सेन को श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button