मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निज निवास में सुना गया “मन की बात कार्यक्रम”
रायपुर : आज विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने निज ग्राम बीरपुर में ग्रामीणों के साथ मोदी जी का कार्यक्रम मन की बात का 114 संस्करण सुना इस कार्यक्रम में मोदी जी के मन की बात को सभी ने ध्यानपूर्वक सुना l
मंत्री राजवाड़े ने बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को मैं हमेशा ध्यानपूर्वक सुनती हूं इस कार्यक्रम से काफी कुछ समझने जानने का अवसर प्राप्त होता है और हमें हर बार एक नया लक्ष्य बनाकर काम करने का हौसला मिलता है इसलिए सभी को मन की बात कार्यक्रम सुननी चाहिए वर्तमान में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा चल रहा है जो की 2 अक्टूबर तक चलेगा इसमें हमें अपने आसपास के क्षेत्र में विशेष रूप से साफ सफाई रखनी है ताकि हमारा ग्राम स्वच्छ दिखे इसके साथ ही एक पेड़ मां के नाम मिशन के तहत हम सभी को कम से कम एक पेड़ अपने आसपास के क्षेत्र में अवश्य लगाना है जिससे पर्यावरण संरक्षण में हमारी सहभागिता हो आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े साथ मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े सरपंच सहित बड़े पैमाने पर ग्रामीण उपस्थित रहे।