सरकारी के रुपयों का किय गबन, सरपंच सस्पेंड
रायपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में छातासराई गांव की सरपंच सावित्री नाग और सचिव लीलाम्बर यादव को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है. पंचायत में शासकीय राशि का वित्तीय अनियमितता और शासकीय राशि गबन करने का आरोप है. इन दोनों ने मिलकर साल 2023-24 में शासकीय राशि की अनियमितता बरतने और मिस्त्री, मजदूरी, रेजा ,बालू परिवहन की कुल राशि 57,750.00 रूपये भुगतान नहीं करने समेत 9 लाख 60 हजार रुपये गबन किए हैं.
बीते दिनों पंचायत के वार्ड, पंच समेत 30 अन्य ग्रामवासी ने एसडीएम को लिखित शिकायत की थी. ग्रामीणों ने पंचायत में वर्ष 2020 से जून 2024 तक पंचायत के खातों में आहरण राशि वितरण आय की स्टेटमेंट , बिल वाउचर,,कैशबुक के जांच की मांग की गई थी. साथ ही बताया गया कि पंचायत में शासन द्वारा सभी मदों से कई कार्यो की स्वीकृति हुई थी. जिनमें से DMF मद से स्ट्रीट लाईट और समुदायिक भवन का आधा अधूरा कार्य कर पैसा की निकासी गई.