Life StyleMiscellaneousNational

यात्रीगण ध्यान दें, दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें

Share

नई दिल्ली। देशभर में दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखकर यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे की ओर से अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद और साबरमती-सीतामढ़ी-अहमदाबाद के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 09457/09458 अहमदाबाद-दानापुर- अहमदाबाद स्पेशल (कुल 16 फेरे), ट्रेन संख्या 09457 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 06 अक्टूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से 08.25 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 15.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09458 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 18.10 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 3 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

दरअसल ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे. मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09421/09422 साबरमती-सीतामढ़ी-साबरमती स्पेशल (कुल 18 फेरे), ट्रेन संख्या 09421 साबरमती-सीतामढ़ी स्पेशल 05 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को साबरमती से 19.45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09422 सीतामढ़ी- साबरमती स्पेशल 07 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को सीतामढ़ी से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06:00 बजे साबरमती पहुंचेगी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button