Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के मंदिरों में प्रसाद की जांच शुरू, बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट ने दी सफाई

Share

रायपुर : उच्च अधिकारियों के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के सभी धार्मिक स्थलों पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद की सख्त जांच शुरू हो गई है. इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम राका स्थित एक पोल्ट्री फार्म के साथ लगी हुई बिल्डिंग में दबिश दी गई.

इस बिल्डिंग में मजहर खान द्वारा श्री प्रसाद नाम से इलायची दाना पैक किया जा रहा था. जांच के दौरान पैकेट पर पैकेजिंग, लेबलिंग, निर्माण की तारीख, निर्माता का नाम और पता जैसी आवश्यक जानकारी का उल्लेख नहीं किया गया था, जो प्रथम दृष्टया खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है.

बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट ने प्रसाद को लेकर दी सफाई
बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा किसी भी इलायची दाना फैक्ट्री से इलायची दाना की खरीदी नहीं की जाती है, और न ही मंदिर प्रशासन द्वारा इसका वितरण किया जाता है. साल भर भक्तों द्वारा चढ़ाये गये नारियल को ही प्रसाद स्वरूप बांटा जाता है, और जब नवरात्र पर्व के दौरान मंदिर परिसर में नारियल फोड़ना प्रतिबंधित होता है, तो प्रसाद में मिश्री का वितरण किया जाता है. मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट किसी भी फैक्ट्री से प्रसाद नहीं खरीदता है और ना ही वितरण करता है. आपको बता दें कल एक फैक्ट्री में खाद्य विभाग ने छापा मारकर इलायची दाना फेक्ट्री को सील कर किया था.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button