बिटक्वॉइन में अच्छे पैसे मिलने का झांसा देकर महिला इंजीनियर से 36 लाख का फ्रॉड
भिलाई: स्मृति नगर चौकी अंतर्गत एक जूनियर बैच के इंजीनियर ने बिटक्वॉइन में इनवेस्ट कर लाभ दिलाने का झांसा देकर 36.15 लाख रुपए से ज्यादा रकम की धोखाधड़ी की है. स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता पनिकर ने बताया कि स्मृतिनगर निवासी 30 साल की वैष्णवी नायर ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है.
जूनियर इंजीनियर ने सीनियर को ठगा
स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता पनिकर के मुताबिक वैष्णवी नायर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बीआईटी कॉलेज दुर्ग से साल 2016 में पासआउट है. वर्ष 2014 में उसके कॉलेज में नागपुर निवासी आरोपी तन्मय विनोद कोहड पढ़ाई करने आया. जूनियर होने के नाते उससे परिचय हुआ. नौकरी नहीं लगने पर साल 2019 में तन्मय विनोद कोहड ने उसे कॉल कर जॉब लगवाने की गुहार लगाई. लेकिन उसके लायक कोई व्यवस्था नहीं हो सकी.
बिटक्वॉइन में अच्छे पैसे मिलने का झांसा
इसके बाद अगस्त 2020 में तन्यम ने दोबारा कॉल करके बिटक्वॉइन में अच्छा पैसा रिटर्न मिलने की बात बताई. उसकी लुभावनी बातों में आकर महिला इंजीनियर ने 10 अगस्त 2020 को उसके नंबर 7800 रुपए पेटीएम कर दिए. इस पर तन्मय ने उसे 6500 रुपए रिटर्न दिया. इसके साथ ही आरोपी ने ज्यादा रकम इन्वेस्ट करने पर ज्यादा फायदा का झांसा दिया.
महिला इंजीनियर ने 36 लाख रुपये किए ट्रांसफर
जूनियर की बातों में आकर महिला इंजीनियर ने साल 2020 से 2022 तक आरोपी के पेटीएम नंबर में 10 अगस्त 2020 से 29 दिसंबर 2020 तक 73051 रुपये, साल 2021 में 1 जनवरी 21 से 23 फरवरी 21 तक 5,10,862 रुपये और साल 2022 में 3 जनवरी 22 से 28 अप्रैल 22 तक लगभग 30,31,299 लाख रुपये समेत कुल 36 लाख 15 हजार 212 रुपये ट्रांसफर किए.
दो साल के बाद भी जब पैसे वापस नहीं मिले ने तो महिला इंजीनियर ने आरोपी से फिर पैसे देने को कहा, इस पर आरोपी ने शेयर मार्केट डाउन होने की बात बताई. 2 साल बाद भी लाखों रुपये नहीं मिलने के बाद पीड़िता ने स्मृति नगर चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई. मामला पुराना होने के कारण आरोपी पर धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है.