आयुक्त ने भाजपा पार्षद को जड़ा तमाचा, कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना, FIR दर्ज
राजनांदगांव। तालाब सफाई और अतिक्रमण हटाने की मांग लेकर पहुुंचे वार्ड- 45 के पार्षद गंगन आईच को नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने चाटा जड़ दिया। हाथ मुक्के से उसकी पिटाई भी कर दी। इसके बाद माहौल गर्मा गया। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बसंतपुर थाना पहुंच कर धरने में बैठ गए।
भाजपा नेता आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। पर उसी समय बिजली गुल हो गई। लिहाजा बिजली गुल होने तक अभिषेक सिंह समेत भाजपा नेता करीब 2 घंटे थाने में ही बैठे रहे। आखिरकार पुलिस ने आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। तब कहीं जाकर भाजपाई शांत हुए। हाल ही में 10 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने भी आयुक्त के गलत व्यवहार को लेकर कलेक्टर से शिकायत की थी।
बताया जा रहा है कि पार्षद गंगन आईच वार्ड की समस्याओं को लेकर आयुक्त को फोन लगाया। आयुक्त के फोन न उठाने पर पार्षद उनके निवास पहुंच गए। जहां उनके बीच कहा-सुनी हुई जो थोड़ी देर बाद मारपीट में बदल गई। इस बात की जानकारी जब भाजपा नेताओं को लगी तो पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, खूबचंद परख, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, नीलू शर्मा, तरुण लहरवानी, शिव वर्मा, सुमित भाटिया, मोनू बहादुर सहित सभी बंसतपुर थाने कराने पहुंच गए। जहां करीब दो घंटे प्राथमिकी दर्ज की गई।