Chhattisgarh

स्नातक के बाद कैरियर के अवसर – मैक’’‘‘मैक में कैरियर संबंधित नेशनल वर्कशाॅप का आयोजन

Share

रायपुर : महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, रायपुर में दिनांक 23 सितंबर 2024 को एक दिवसीय नेशनल वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाॅप में मुख्य वक्ता के रूप में मि. अनिरूद्ध शुक्ला, मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट मुंम्बई उपस्थित हुए थे।

यह कार्यक्रम मैक महाविद्यालय के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा के निर्देशन में पूर्ण हुआ।

महाविद्यालय द्वारा स्नातक के बाद कैरियर के अवसर, रिज्यूमे लेखन और इंटरव्यू स्किल नामक एक राष्ट्रीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसका उद्देश्य पेशेवर दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहे अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए था। कार्यशाला का संचालन मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट के उद्योग विशेषज्ञ अनिरुद्ध शुक्ला ने किया, जिनके पास 20 से अधिक वर्षों का विविध अनुभव है। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को आवश्यक कैरियर-निर्माण उपकरण प्रदान करना था, जिसमें नौकरी बाजार की जानकारी, प्रभावी रिज्यूमे लेखन रणनीतियाँ और साक्षात्कार में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सुझाव दिए गए। श्री अनिरुद्ध शुक्ला ने बदलते उद्योग रुझानों के अनुकूल होने के महत्व पर जोर दिया और नए स्नातकों के लिए उपलब्ध विभिन्न कैरियर अवसरों पर प्रकाश डाला। प्रभावशाली रिज्यूमे तैयार करने और साक्षात्कार कौशल में महारत हासिल करने पर उनकी विशेषज्ञ सलाह ने उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया। कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों की सफलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि इस तरह की कार्यशालाएँ शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को कम करने में अभिन्न अंग हैं। यह सत्र अत्यधिक संवादात्मक था, जिसमें छात्रों ने चर्चाओं और उसके बाद हुए प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया। कॉलेज अपने छात्रों की करियर संभावनाओं को बढ़ाने के लिए इस तरह की और पहल आयोजित करने के लिए समर्पित है।

एक दिवसीय वर्कशाॅप में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के द्वारा बी.काॅम, बी.बी.ए., बी.एस.सी., बी.सी.ए. एवं, बी.वाॅक. आई.डी. विभाग के द्वितीय व तृतीय वर्षाे के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य ग्रेजुएशन के बाद अपनेे कैरियर में विषय के आधार पर आगे बढ़ाना और अच्छी उपलब्धियों को पाना था।

मुख्य वक्ता मि. अनिरूद्ध शुक्ला छात्रों को संबधोधित करते हुए कहा कि फाइनल ईयर तक आपको कैरियर संबंधित रूचिनुसार आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। साथ ही भविष्य में किस क्षेत्र में आगे जाना चाहते है उसका तय तुरंत करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button