ChhattisgarhCrime

Exclusive: दोपहिया पासधारको को ठेकेदार ने लगाया चूना, रेलवे की मौन स्वीकृति या फिर अनजान

Share

*संपादक राहुल चौबे की कलम से*

रायपुर रेलवे स्टेशन के महाचक्र दोपहिया पार्किंग में पूर्व स्टैंड संचालकों ने रोज़ाना अप डाउन करने वाले पासधारक यात्रियों से गाड़ी पार्किंग के नाम पर डिपाजिट मनी दो हज़ार रुपये लेकर डकार लिया है ।इतना ही नहीं निर्धारित मंथली पास धारकों से 600 रुपये की जगह 710 रुपये मंथली वसूला है। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि बग़ैर रेलवे की मिलीभगत के यह अवैध वसूली कैसे संभव है। और यदि रेलवे को इस बात की जानकारी नहीं थी तो फिर रेलवे के अधिकारी किस बात की तनख़्वाह ले रहे है। इतना ही नहीं ठेकेदार का टेंडर ख़त्म होने के बाद भी गाड़ी रखने वाले दोपहिया यात्रियों से इस महीने का भी अवैध तरीक़े से पूर्व संचालकों ने पैसा ले लिया । दरअसल 15 सितम्बर को ठेकेदार का टेंडर ख़त्म हो गया। लेकिन उसने यात्रियों ना तो डिपाजिट लौटाया और ना ही 15 दिन का पैसा। वहीं नये पार्किंग संचालक ने पंद्रह दिन का पैसा पास धारक यात्रियों से माँग लिया है।

ठेकेदार आसिफ़ मेमन से बात करने पर उन्होंने कहा कि डिपाजिट मनी के लिए रफ़ीक गौटिया से बात करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button